गोंडवाना जिला समन्वय समिति का हुआ गठन


कोंडागांव/माकडी— जिला समन्वय समिति गोंडवाना समाज की कार्यकारिणी की अवधि समाप्त होने के बाद पुनः नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ था। जो विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण अधूरी पड़ा हुआ था। जिससे संभाग कार्यकारिणी से अनुमति लेकर गोंडवाना भवन में गठन करने के लिए आयोजित किया गया
जिसमें पांचों ब्लॉक के केशकाल, विश्रामपुरी, माकड़ी ,फरसगांव, कोडा गांव, के पूर्व में गठित ब्लाक कार्यकारिणी, उपखंड कार्यकारिणी ,के सदस्यों के साथ-साथ भूम काल की
उपस्थिति में संपन्न कराया गया। जिसमें संभाग पर्यवेक्षक के रुप में आए श्री सुमेर सिंह नाग,सादे सिंह कोराम, श्री राजूराम मरकाम की उपस्थिति में संभाग के तरफ से गोंडवाना समाज के नियमावली के अनुसार मनोनयन होना तय हुआ ।
जिसमें पर्वक्षेक महोदय द्वारा सबसे पहले मनोनयन में होने की सारी नियमावली को भूमि काल के सामने प्रस्तुत किया तत्पश्चात भूमि काल के कहने पर नामांकन फार्म की प्रक्रिया अपनाई गई तथा फार्म लेने के बाद 1 घंटे का समय दिया गया ।तत्पश्चात समाजिक पदाधिकारियों का फार्म का स्कूटनी कार्य किया गया जिसमें समस्त पद जो अपने अपने इच्छा अनुसार फार्म जमा किये थे कुछ लोगों का अपूर्ण व भ्रर्मक जानकारी देने के कारण पर्यवेक्षक महोदय के द्वारा निरस्त किया गया जोकि जिला सचिव, सह सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,आडीटर, मिडिया प्रभारी, संगठन मंत्री, जैसे महत्वपूर्ण पदों पर मनोनयन की प्रक्रिया बिना किसी समस्या से निर्विरोध निर्वाचित हुऐ तथा अध्यक्ष पद की दावेदारी में दो पद वैध पाया गया जिसमें फुल सिंह मरकाम विश्रामपुरी ब्लॉक से तथा फरसगांव ब्लॉक से बुध सिंह नेताम के द्वारा के फार्म वैध पाए गए जिससे पर्यवेक्षक महोदय के द्वारा पांचों के ब्लॉक पदाधिकारी अध्यक्ष पद की दावेदारी पर काफी विचार चिंतन मनन कर बुध सिंह नेताम को जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।
जिसे जिला अध्यक्ष के रूप में बुध सिंह नेताम को पुनः एक बार समाज सेवा के लिए बेहतर माना गया ।कोडागांव जिला गोंडवाना गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला भवन कोडा गांव में आयोजित इस मनोनयन कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार हुआ जिला अध्यक्ष श्री तिरुमल बूधसिंह नेताम कोडा गांव उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार नेताम फरसगांव ,श्री रूपचंद ध्रुव माकड़ी ,उपाध्यक्ष श्री दुर्योधन मरकाम कोडा गांव उपाध्यक्ष, तथा विश्रामपुरी ब्लॉक के उपाध्यक्ष के फार्म में त्रुटि के कारण नाम की घोषणा नहीं की गई तथा जिला सचिव श्री सुकमन नेताम फरसगांव ,सह सचिव धनपत नेताम ,कोडा गांव, कृष्णा नेताम फरसगांव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र नेताम माकड़ी ,मीडिया प्रभारी शिव लाल मरकाम, माकड़ी, संगठन मंत्री रामेश्वर नेताम, ऑडिटर श्री गोपी मरकाम माकड़ी ,कोषाध्यक्ष दरबारी नेताम विश्रामपुरी, के रूप में मनोनयन किया गया ।
जो संभागीय पर्यवेक्षक तथा जिला भर से आए ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उपखंड के कार्यकारिणी की उपस्थिति में तथा महिला, पुरुष, युवा ,युक्तियों के भारी संख्या में उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से मनोनयन का कार्य संपन्न हुआ।

बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट—–

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button