युवती से दुष्कर्म कर अष्लील वीडियो बना सोषल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार


केषकाल बस स्टैंड से आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
पीडि़ता से आरोपी युवक ने की थी नाम बदल कर दोस्ती।
कोंडागांव मिलने बुलाकार हाॅटल के कमरे में किया दुष्कर्म।
वाट्सअप से किया था अष्लील विडियों वायरल।
दुष्कर्म के दौरान पीडि़ता का आरोपी हरेसिंग पाण्डेय ने बनाया था अष्लील वीडियो।
थाना कोंडागांव में दिनांक 28/09/21 को क्षेत्रांतर्गत युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि लगभग 15 दिन पूर्व राकेश नाम के युवक ने उसके साथ कोंडागांव के हाॅटल में दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना वायरल कर दिया है, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 361/21 धारा 376 भादवि. दर्ज किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निमितेष सिंह के पर्यर्वेक्षण में तत्काल आरोपी युवक के पता तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। विवेचना दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी युवक ने नाम बदल कर पीडि़ता से मोबाइल के माध्यम से दोस्ती कर मिलने के लिये कोण्डागांव में हाॅटल में बुलाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना कर वायरल किया था। आरोपी युवक के संबंध में पता तलाश करने पर उसका नाम हरेसिंग पांडेय पिता पीलूराम पांडेय निवासी ग्राम बोंड़कापदर थाना कोंडागांव का होना पता चला, आरोपी अपने सकूनत से फरार था जिसे केशकाल में होने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 09.10.2021 को केशकाल बस स्टैंड से हिरासत में ले गिरफ्तार किया गया ।
उक्त घटना में हाॅटल में बिना आईकार्ड लिये ही आरोपी को रूम देना पाया गया जिस सम्बध में हाॅटल मालिक के उपर प्ृथक से कार्यवाही की जा रही है, एवं हाॅटल मालिक को भविष्य में आईकार्ड लेकर ही रूम देने हिदायत दिया गया। कोण्डागांव पुलिस अन्य हाॅटल व्यवसायियो से भी अपील करती है कि भविष्य में किसी को भी बिना आईकार्ड लिये रूम न दे क्योंकि बिना आईकार्ड के हाॅटल में रूकने वालो द्वारा शहर में बड़ी अपराध करने की भी संभावना बनी रहती है।
आरोपी का नाम 01. हरेसिंग पांडेय पिता पीलाराम पांडेय, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बोंड़कापदर थाना व जिला कोण्डागांव।
संपूर्ण पुलिस कार्यवाही थाना प्रभारी कोंडागांव अर्चना धुरंधर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कैलाष केषरवानी उपनिरीक्षक नमिता टेकाम, उपनिरी. जितेंद्र नंदे, आर. महेन्द्र कुमार नेताम आर. बीजू यादव, आर. महेंद्र ठाकुर की मुख्य भुमिका रही।