⭕तेंदुआ की खाल बेचने ग्राहक तलाषते 01 आरोंपी गिरफ्तार।⭕जप्त तेंदुआ की खाल की बाजार कीमत लगभग 10 लाख रूपये। ⭕वाहन चेंक करते समय पकड में आयें आरोपी।आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के द्धारा अवैध गांजा के तस्करी में कार्यवाही करने हेतु निर्देषित दिया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्षन अनुविभागीय अधिकारी श्री मणिषंकर चन्द्रा के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी फरसगांव श्री हरिनंदन सिंह के नेतृत्व में दिनांक 29.10.2021 को थाना फरसगांव पुलिस स्टाफ द्वारा थाना के सामने एम.सी.पी. की कार्यवाही की जा रही थी जरीये मुखबीर सुचना मिली कि एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति पीले रंग की बोरी में तेंदुआ का खाल रखकर बिक्री करने हेतु बडेडोगर मोड़ एन.एच.-30 फरसगांव के पास ग्राहक की तलाष कर रहे है। बाद तत्काल फरसगांव पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंच रेड कार्यवाही किया गया ।
उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस को देख बोरी लेकर जंगल की ओर भागने लगे जिसे दौड़ाकर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकडा गया तथा 01 व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर पकडे गये व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना नाम सुरूज लाल नेताम पिता दुवारूराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिलाटी, नयापारा, थाना धनोरा, जिला कोण्डागांव होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास से बरामद पीले रंग की बोरी की तलाषी ली गयी। तलाषी लेने पर बोरी के अंदर वन्य प्राणी तेंदुआ का खाल रखना पाया गया।
आरोपी के कब्जे से बरामद वन्य प्राणी तेंदुआ का खाल व मोटर सायकल की जप्ती की गयी। जप्त तेंदुआ के खाल का अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रूपये है। आरोपी सुरूज लाल नेताम को धारा 09, 39(ख), 51, 52 वन्यजीव प्राणी संरक्षण अधि. 1972, व 03 लोक. सम्पत्ति का नुकसान निवा0 अधि0 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, उप निरीक्षक प्रहलाद यादव, प्र0आर095 आसमन मरकाम, आर0,259 घासुराम मरकाम, आर0 245 पंचुराम मरकाम, आर0 378 अजरंग बघेल,कीभुमिका महत्वपुर्ण रही।
ज्ञात हो कि 06 माह पूर्व ही थाना कोण्डागांव क्षेत्र में इस तरह के तेंदुआ खाल तस्करों के उपर 02 कार्यवाही किया जाकर 03 आरोपियों को तेंदुआ खाल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज गया था।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button