कोंडागांव जिले के भगदेवा जंगल में मिली महिला की नग्न अवस्था में लाश

कोंडागांव जिला के अंतर्गत ग्राम भगदेवा जंगल में अज्ञात महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है
जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष, रंग सांवला, बाल काले घुंघराले,आंख बंद, गले में बाजारू काले मोती का माला, कान में टॉप्स, हाथ में प्लास्टिक लाल रंग का कंगन, हरे रंग का ब्लाउज, पीला हरा छीट दार साड़ी, बाएं हाथ की उंगली में अंगूठी पहनी है जिसके गले में हार नुमा बिंदीदार गोदना, पैर की पिंडली एवं हाथ में गोदना एवं माथे पर चोट का निशान है मृतिका के शव के पास गुलाबी रंग का हेयर क्लिप 1 जोड़ी मिला है। साभार
पवन कुमार नाग बस्तर….