अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया कोंडागाँव पुलिस द्वारा

जिले भर के सभी थानों से 100 से अधिक वृद्घजन का किया गया सम्मान

वृद्धजन की सुनी समसाये , किए समाधान के प्रयास,

* वृद्घजन को दी गई कानून की और शासन की नीतियों की जानकारी
* सम्मेलन में आए बुजुर्गो का किया गया मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण
- समस्त वृद्घजनको छाता, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया
- कोंडागांव
- दिनांक 1 अक्टूबर विश्व वृद्घजन दिवस के रुप मे मनाया जाता है इसी तारतम्य में आज कोंडागांव पुलिस द्वारा भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों से लगभग 100 से अधिक बुजर्गों को जिला पंचायत कोंडागांव के सभागार में आमंत्रित कर यह दिवस मनाया, जिसमे वृद्धजन से उनकी समस्याएं सुनीं उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया ,, उनको वृद्ध जन से संबंधित कानून की जानकारी दी गई, उनका जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम की सहायता से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में बी पी, शुगर, नेत्र परीक्षण करवाया गया,, अंत में सभी को छाता श्रीफल देकर सम्मानित कर ससम्मान विदा किया गया,, इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, डी एस पी मुख्यालय श्रीमती भुवनेश्वरी पैकरा एसडीओपी कोंडागांव श्री निमीतेश सिंह , रक्षित निरीछक श्री रमेश चंद्र , स्वस्थ्य विभाग से dr अजय सिंह, dr अनुराग पैकरा आदि मौजूद रहे,,, बुजुर्गों द्वारा पुलिस की इस पहल की काफ़ी सराहना की गई,,,,