कोंडागांव पुलिस एवं राज्य प्रशासन ने शांति समिति की आवश्यक बैठक लेकर लोगो को शांति बनाए रखने की अपील की….


कोंडागांव पुलिस एवं प्रशासन ने शांति समिति की बैठक लीमीटिंग के दौरान एसडीओपी कोंडागांव व तहलीलदार ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नागरिकों को समझाइस दी नगर के गणमान्य नागरिक, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल व वार्ड पार्षद मीटिंग में उपस्थित रहे
निधार्रित तिथि में दुर्गा प्रतिमाओं का विसजर्न करने व निधार्रित आवाज में डीजे चलाने की समझाइस दी
किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निदेर्षानुसार, एवं अति. पुलिस अधीक्षक कोंडागांव राहुल देव शर्मा व अति. पुलिस अधी. आॅप्स कोंडागांव शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोंडागांव पुलिस एवं प्रशासन ने आज दिनांक 09.10.21 को कोंडागांव के रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोंडागांव निमितेष सिंह, कोंडागांव नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम ने शांति समिति की को संबोधित किया, बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर पटेल, नगर के वार्ड पार्षद गण, व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा आगामी त्यौहार दुगार्ष्टमी, दषहरा, दीपावली, ईद को शांति पूर्वक मनाने की समझाइस दी गयी, साथ ही दुर्गा समितियों को दुर्गा प्रतिमाओं के विसजर्न निधार्रित तिथि को करने, विसजर्न के दौरान डीजे की आवाज निधार्रित आवाज में रखने को कहा गया, जिसके लिये पृथक से दुर्गा समितियों व डीजे संचालकों की मीटिंग ली जायेगी। नगर में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर पुलिस को सूचना देने निर्देशित किया गया।
और इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया की लोगो को स्वयं द्वारा इस बात को जल्द लागू करना होगा
अपील:- 01. सभी सराफा एवं अन्य व्यापारिक संस्थाओं के संचालकों से अपील की जाती है कि अपने संस्थाओं को सुरक्षित रखने एवं सतत निगरानी हेतु सीसीटीव्ही कैमरा अवष्य लगावें।
02. अपने व्यापारिक कार्य करने वाले कमर्चारियों की जानकारी थाने में दर्ज करावें।
03. मकान मालिक किरायेदारों की सूचना निधार्रित फार्म में भरकर आवष्यक रूप से थाने में जमा करावें।
04. मकान एवं दुकानों को बंद करके अधिक दिनों तक बाहर जाने की स्थिति में इसकी जानकारी थाने में दे।
******************************************************

******************************************************