ओबीसी महासभा जिला कोंडागांव ने महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कोंडागांव को सौपा ज्ञापन

प्रदेश ओबीसी महासभा के निर्देशानुसार दिनांक 16. 9.21 पिछड़ा वर्ग समाज की संवैधानिक अधिकार, और बुनियादी समस्याओ को लेकर महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमन्त्री ,एवम मुख्यमंत्री छग शासन के नाम जिलाधीश कोंडागॉव पुष्पेंद्र मीणा को ज्ञापन प्रस्तुत कर शीघ्रता शीघ्र निराकरण करने की मांग किया करते हुये ओबीसी महासभा जिला कोंडागांव जिलाध्यक्ष मनोज देवांगन , प्रदेश महासचिव रितेश पटेल ने बताया कि अनेको बार सरकार को आवेदन निवेदन किया गया है परन्तु शासन ध्यान नही दे रही है लगता है अब पिछड़े वर्ग मे आने वाले छत्तीसगढ के समस्त जाति समुदायो को उद्वेलित होकर चरणबद्ध ढंग से आंदोलन के लिए सड़क की लड़ाई लडनी पडेगी ।
ज्ञापन में प्रमुख मांग -प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी का जातिगत जनगणना कराए जाने हेतु जनगणना फार्म में ओबीसी का कालम जोड़े जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजते हुए ओबीसी महासभा की मांग से अवगत कराया जाए।
-ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमी लेयर की शर्तों को समाप्त किया जाए।
-मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को पूर्णतया लागू किया जाए।
-छत्तीसगढ़ में लंबित 27% ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू किया जाए।
उपरोक्त मांगो पर ज्ञापन सौंपने में रितेश पटेल प्रदेश महासचिव ओबीसी महासभा, मनोज देवांगन जिला अध्यक्ष कोंडागांव, नकुल देवांगन उपाध्यक्ष जिला देवांगन समाज, कमल देवांगन सलाहकार देवांगन समाज, वरुण सेठिया विधायक प्रतिनिधि, तारेंद्र देवांगन ,धर्मेंद्र देवांगन, सेवक राम दीवान, चमरू निषाद, राम नाथ पांडे, श्रीनाथ दीवान के साथ ओबीसी समुदाय में आने वाले सभी समाज प्रमुखों की उपस्थिती रही।साभार
पवन नाग बस्तर