*ईसाई मिशनरियों के लिए आपदा बनी अवसर*

खरोरा:- भारतीय जनता पार्टी खरोरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने खरोरा छेत्र एवं आस पास के गांव में फल फूल रहा धर्मान्तरण का कार्य जिसका विरोध करते हुए तहसील खरोरा तक धर्मान्तरण बन्द करो, जय श्री राम , धर्म के ग़द्दारो को जूता मारो सालों को ऐसे नारेबाजी करते हुए पूरे कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुच कर ज्ञापन सौपे और तहसीलदार रीमा मरकाम से बोले के नगर और छेत्र में हो रहे गरीब निर्धन परिवार को प्रलोभन दे कर , बहला फुसला कर , धर्मान्तरण कराया जा रहा है ऐसे कृत करने वाले और उनके पीछे जितने लोग लगे है उन सब के ऊपर अंकुश लागया जाए और त्वरित कार्यवाही किया जाए और कार्यवाहीं होने पर आगे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दिए, इसी प्रकार खरोरा थाना में भी जमकर नारेबाजी विरोध करते हुए ज्ञापन दिए। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, नगर अध्यक्ष अनिल सोनी, विकाश ठाकुर, पार्षद तोरण ठाकुर,पार्षद कपिल नाशीने, युवा मोर्चा के अध्यक्ष आयुष वर्मा, पार्षद पुणेद्र पाध्यय, पार्षद पंचराम, जोगिंदर सलूजा, पूर्व पार्षद भरत पंसारी,सुबोध सेन,लोमश देवांगन, जयप्रकश वर्मा,लोमश देवांगन,चंद्रकुमार डड़सेना, पार्षद भूपेंद्र सेन,दीपक धनकर, प्रवीण अग्रवाल,उमेश वर्मा,दिलराज छाबड़ा, शंकर कमल,चंदन देवांगन, अभिलाष अग्रवाल, संजय सेन, भुनेश्वर सारथी, संतोष देवांगन, देवेंद्र सिन्हा इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*वाट्सअप को बनाया धर्मान्तरण का माध्यम*
नगर के आस पास छेत्र में वाट्सअप के माध्यम से लोगो से सपंर्क करके मिशनरियों ने तरह तरह के प्रलोभन दे हिन्दू धर्म के प्रति भड़का कर अपने धर्म के प्रति उस्का कर लोगो को हिन्दू धर्म के प्रति द्वेष फैला रहे है ।


*बच्चो को भी बनाते है निशाना*

गांव गांव में भी प्राथर्ना सभा के नाम पर लोगो को बुला कर वहाँ एकत्रीकरण कर लोगो को प्राथना के नाम मे लोगो को हिन्दू के ही लोगो को एकत्रीकरण धर्म के प्रति भड़का कर उन्हें अपने प्रति आकर्षित करने की होड़ में लगी इनके शिकार में निर्धन परिवार के लोगो को बनाया जा रहा है ताकि उन पर ज्यादा जोर और समय न लगना पड़े ऐसे आसानी से उनके प्रलोभन में आ जाते है ।

जिनके मकान या दुकान में धड़ल्ले से चल रहा है प्राथर्ना सभा व बहलाने फुसलाने का कार्य उनके ऊपर भी कार्यवाही की मांग ऐसे कार्यो में जो लिप्त है उन्हें भी इन चीजों से मुफ्त कराया जाए ताकि ऐसे मिथ्या से किराया ले कर धर्म के प्रति भड़काना कानून जुर्म है इन पर कार्यवाही की मांग भारतीय जनता पार्टी खरोरा मंडल ने की।


धर्मान्तरण हो रहे खरोरा नगर और नगर के आस पास गांव में जमकर गांव के निर्धन परिवारों से हमेशा संपर्क बनाए हुए है जिन पर नजर रखना समाज के रखवालो को ध्यान देने की आवश्यकता है आखिर किस बात को लेकर वे अपने धर्म के प्रति एकाएक विरोध करने लग जा रहे है ऐसे लोगो के ऊपर त्वरित कार्यवाही करना चहिये। कार्यवाही न होने पर आगे भारतीय जनता पार्टी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
देव जी भाई पटेल
पूर्व विधायक धरसींवा विधानसभा

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button