महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है गांव के
लिए अवेधित रुपयों का पंचायत सक्षत दुरुपयोग कर रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है


महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है गांव के
लिए अवेधित रुपयों का पंचायत सक्षत दुरुपयोग कर रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है

जनपद पंचायत माकडी जिला कोंडागांव
ग्राम पंचायत बेलगांव 2 में 2018 19 को स्टॉप डैंप सुकृति हुई थी लेकिन आज तक ठेकेदार के द्वारा नहीं बनाया गया ना तो मज़दूरों को 3 वर्ष से भुगतान नहीं मिला
है इस विषय को लेकर हमारे विशेष न्यूज रिपोर्टर पवन कुमार नाग के द्वारा सचिव रायदर नेताम एवं सरपंच को पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिना सचिव सरपंच के हस्ताक्षर के बिना राशि
6 लाख रुपए निकाली गई है कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत है

इस विषय को लेकर पवन कुमार नाग हमारे विशेष न्यूज रिपोर्टर ने कार्यक्रम अधिकारी सारिका देवांगन से जानकारी लेनी चाहि तो उन्होंने बात करने से भी इनकार किया जब इस विषय को लेकर एसडीओ कुरेशी
से भी पुछे जाने पर उन्होंने भी मना कर दिया फिर इस विषय को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस बेहरा से भी
जानकारी लेनी चाहि तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि मुझे इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है ना तो मैं कोई जानकारी देना
चाहता हूं ना तो मैं कोई सीईओ हु इस तरह की बातें कहकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा फोन काट दिया गया
अधिकारियों की मिलीभगत से आज तक मजदूरों की भुगतान नहीं हो पाई ना तो स्टॉप डेम बन पाया
शासन के द्वारा दी गई राशि का सचिव तकनीकी सहायक एसडीओ , कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मिलकर राशि का बंदर घाट किया है
शासन के द्वारा दी गई राशि का दुरुपयोग करने के बाद भी जांच आज तक क्यों नहीं हो पाई है
भ्रष्टाचार होने के बाद भी नेताओं के सरण लेने से बच जाते है कब तक इस तरह से गरिबों का हक छिनकर बच पायेंगे

बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….