दुर्ग संभाग सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण… – खेल में बच्चों को सिखाएंगे सवाल हल करने के तरीके।


डोंगरगांव-
दुर्ग संभाग अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड में संभाग स्तरीय शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रत्येक विकासखंड के मास्टर ट्रेनर्स का सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। इसकी मदद से जो बच्चे अपने पाठ के मुख्यधारा से पीछे रह गए हैं, उन बच्चों को खेल-खेल की माध्यम से हिंदी में कहानी पढ़ पाना व गणित में भाग की सवाल को हल करना सिखाया जाएगा। शिक्षक खेल-खेल के माध्यम से सरल कार्यक्रम में बच्चों के लिए अक्षर पहचान के लिए अक्षर कूद, बारहखड़ से नया नाम निकालना, माइंड मैप, कहानी का रोल प्ले करना, तीली बण्डल व नकली नोट से इकाई-दहाई की समझ, नोटों से जोड़ घटाव व भाग को आसानी से कर पाएंगे।
दुर्ग संभाग में सरल कार्यक्रम का किया जा रहा है प्रशिक्षण
जैसे की सभी को ज्ञात है कि पिछले 2 वर्षो में covid 19 के कारण बच्चो की शैक्षणिक स्तर में काफी गिरावट दे खी गई हैं हाल ही में SCERT रायपुर के द्वारा असर सर्वे का डाटा विमोचन किया गया जिसमें यह पता चला है की 2018 में कक्षा 5 के लगभग 60 प्रतिशत बच्चे कक्षा 2 के स्तर का पाठ पढ़ पा रहे थे । अब के सर्वे में यह स्तर 45 प्रतिशत में आ गया । इसे ही बच्चो में गणितीय दक्षता 2018 में कक्षा 5 के लगभग 27 प्रतिशत बच्चे भाग कर पा रहे थे जो अब 2021 में घटकर 13 प्रतिशत आ गई हैं। इस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में कक्षा 3 से 5 के बच्चो को भाषा और गणित में बुनियादी पढ़ना और संख्या ज्ञान और सांक्रियाओ की समझ के लिए सरल कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं । सरल कार्यक्रम में बच्चो को स्तर के आधार पर लाल घर, नीला घर, हरा घर बनाकर खेल खेल के माध्यम से छोटी छोटी गतिविधि कराया जाता हैं । गणित में तीली बंडल और करेंसी नोट , कंकड़ व आसपास की वास्तविक वस्तु के द्वारा संख्या ज्ञान और सांक्रियाओ की समझ दी जाती हैं। प्रशिक्षण के दौरान दुर्ग संभाग में सरल प्रशिक्षण को ब्लॉक और ब्लॉक से संकुल/ स्कूल तक संचालन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया। साथ ही covid 19 के कारण बच्चो की शिक्षा स्तर में आई गिरावट को शिक्षक किस तरह से उपचारात्मक शिक्षा / सरल कार्यक्रम, / नवा जतन और अन्य चलाए जा रहे कार्यक्रम में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका से समुदाय की मदद लेकर गुणवत्ता बढ़ाया जा सकता हैं इन बिंदु पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम के संचालन लिए मास्टर ट्रेनर डॉ.अविनाश अवस्थी , सुनील कुमार डहरिया,सुंदर भटाचार्य आँचल वर्मा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था से असलम खान ,टिकेश्वर सोनवंशी, श्याम चंद्र के द्वारा दुर्ग संभाग के दुर्ग,राजनादगांव, बालोद, बेमेतरा,कवर्धा जिले से प्रत्येक ब्लॉक से 2 शिक्षको को डोंगरगांव BTI में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर अपने ब्लॉक के संकुल समन्वयक की प्रशिक्षण करेंगे तदपश्चात संकुल समन्वयक के द्वारा स्कूल शिक्षक को प्रशिक्षण देंगे। उसके बाद 15 मई तक स्कूलों में शिक्षक समूह अनुसार अध्यापन कराएंगे। प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने में BTI से प्राचार्य श्री देशलहरे डोंगरगांव BEO श्री पात्रे के द्वारा मार्गदर्शन किया गया हैं तथा श्री ठाकुर व्यख्याता सहयोग एवं व्यवस्था में विशेष योगदान दे रहे हैं।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button