डोंगरगांव में होली के रंगों सग खेली प्रेम की होली


डोंगरगांव : डोंगरगांव शहर एंव ग्रामीण इलाकों सहित क्षेत्र में रंगो का त्योहार होली बड़े ही सौहाद पूर्ण माहौल में शांति प्रेम अपनत्व और भाई चारे का सदेश देते हुवे खिली गई ढोल नगाडो की तान के बीच फ़ाग गीतों के रंग में रंगे नाचते गाते धूम मचाते लोगों ने परस्पर प्रेम के इस त्योहार को मनाया रंग उत्सह की पूर्व रात्रि होलिका दहन के साथ ही एक दूसरे को अबीक तिलक लगाते लोगों ने एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी


युवाओं की टोली ने शहर भर धूम भूम अपने इष्ट मित्रों को रगों से सराबोर कर होली का आनंद उठाया वही बुजुर्गों ने युवाओं को बच्चों को आशीर्वाद दिया डोंगरगांव क्षेत्र हमेशा ही शांत प्रिय राह है कुछ नशेड़ियों की मस्ती रह उसके अलव अभी जगह शांति पूर्ण ढंग से और सभी ने मिलजुलकर होली का त्योहार मनाया


पुलिस प्रशासन ने भी लगातार पेट्रोलिग में लगे रहे ताकि कही कोई अप्रिय स्थिति बने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की तारीफ की जिन्होंने त्योहार पर भी घर परिवार सग होली होली मानने की बजाय अपनी ड्यूटी कर जनता जो शांति और सौहद पूर्ण होली मनाने में सहयोग प्रदान किया
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-




