महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

डोगरगांव – शासकीय डॉ.बाबा सा. भीमराव अंबेडकर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डोंगरगाँव के एम.ए. हिन्दी एवं एम.ए.अंग्रेजी विभाग द्वारा सयुक्त रूप से प्राचार्य डॉ.श्रीमती बी. एन. मेश्राम के निर्देशन से हिन्दी व अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापकगणों के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पर्यटक स्थलों में शुमार पंडित रविशंकर जलाशय (गगरेल बांध), धार्मिक स्थानों में गंगा मईया झलमला, वोना-कोना मंदिर,अंगारमोती, बिलाईमाता एवं सियादेवी सहित आस-पास के पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया ।
महाविद्यालय के तत्वधान में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशाराम साहू, श्री देवेन्द्र पटेल, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीमती आशा वर्मा, श्री चंदन सर सहित दोनो विभाग के सभी सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——