लोधी समाज के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए विष्णु लोधी

विष्णु लोधी की हुंकार- राजनीति में लोधी समाज को नहीं मिल रहा सम्मान, समाज आवाज करें बुलंद

एक शिक्षित समाज ही आज के समय में तेज़ी से विकसित हो सकता है: विष्णु लोधी

समाज में युवाओं को सामाजिक कुरितियों का त्याग कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ – एल बी नगर सर्किल लोधी समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम झंड़ा तलाव में सम्पन्न  हुआ। समारोह की शुरुआत वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के शौर्य स्मारक पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर की गई । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत, सम्मान व उद्बोधन एवं लोधी समाज के नई कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। समारोह को सम्बोधित करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला  अध्यक्ष विष्णु लोधी ने एल बी नगर सर्किल के पदाधिकारी बनने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सभी को साथ में लेकर चलने की बात कही। विष्णु लोधी ने कहा कि आज लोधी समाज को राजनीति में वह सम्मान व अधिकार नहीं मिल पा रहा है जिस पर लोधी समाज का हक़ है। आज लोधी समाज को अपने सम्मान व स्वाभिमान के लिए एक होकर अपनी आवाज़ को बुलंद करना होगा। साथ ही सभी से आग्रह किया कि जिले के सभी सर्किल में जाकर समाज की आवाज़ को बुलंद करें, जिससे समाज को आगामी विधानसभा चुनाव में सम्मान व अधिकार सभी राजनौतिक दलों द्वारा मिले।  जिले के हर सर्किल में हर गाँव तक आज का समारोह, समाज की आवाज़ बनेगी।

   विष्णु लोधी ने युवाओं से समाज में शिक्षा व रोज़गार को बढ़ावा देने का सभी युवाओं से आवाहन किया। विष्णु लोधी ने कहा की बेशक आधी रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलाओ। एक शिक्षित समाज ही आज के समय में तेज़ी से विकसित हो सकता है। विष्णु लोधी ने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। विष्णु लोधी ने कहा कि समाज को   सभी क्षेत्रों में और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। समाज में युवाओं को सामाजिक कुरितियों का त्याग कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। विष्णु लोधी ने कहा समाज के कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया जाएं। समारोह को सुखराम वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, जोहन वर्मा, बारेलाल वर्मा, केशव वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, छत्रसाल वर्मा, टेकराम वर्मा ने भी संबोधित किया। समारोह में प्रमुख रूप से विष्णु लोधी, सुखराम वर्मा,राम प्रसाद वर्मा,जोहन वर्मा,बारे लाल वर्मा, केशव वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, छत्रसाल वर्मा,टेकराम वर्मा एवं समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारि उत्तम वर्मा,दुधेराम वर्मा,लखन वर्मा,हेम लाल वर्मा,हुजूर दास वर्मा, राजू वर्मा आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
जिला राजनांदगांव

************************************************

आम सूचना

************************************************

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button