नशा मुक्ति और पढ़ाई के लिए बच्चों को गाइडलाइंस डायल 112 के स्टाफ द्वारा जानकारी दिया गया

थाना लालबाग डायल 112 पुलिस स्टाप राजनांदगांव द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के बारे में गाइडलाइंस दिया और नशा मुक्ति बीड़ी तम्बाकू गुटका शराब जैसे पदार्थो का सेवन नही करने की सलाह दिया डायल 112 की पुलिस वाहन ग्राम सुखरी से लड़ाई झगड़ा का ईवेंट में से आ रहे थे उसी समय जंगलपुर में ग्राम पंचायत जंगलपुर के सरपंच घनश्याम साहू के निवेदन करने पर लालबाग थाना डायल 112 स्टाप आरक्षक दिनेश्वर दास मानिकपुर चालक तिलक साहू को बच्चों के बारे में बताया कि कुछ लड़के लोग नशा की लत का शिकार हो रहे है सर आपलोग थोड़ा बच्चों को मोटिवेशन कर दे तो जो बच्चे लोग गलत दिशा में जा रहे है वो सुधर जायेगे और पढ़ाई पर ध्यान देंगे ,
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-




