अनुविभागीय अधिकारी को पूर्व पार्षद सवाना बाई नेताम ने सौफ ज्ञापन

डोंगरगांव : डोंगरगांव नगर पंचायत के पूर्व पार्षद सवाना बाई नेताम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शासकीय वन भुमि को अवैध रूप से बेचे जा रहे है और आगे बताया की मैं राजीव नगर वार्ड नं 9 नगर पंचायत की निवासी हु यह कि मेरे पड़ोसी स्व श्री बिसाह राम पाड़े द्वारा उनकी लगानी भूमि को और डोंगरगांव स्थित वन परिक्षेत्र खुज्जी कार्यालय से लगे करोड़ों की वन भूमि को कब्जा कर अवैध रूप से बेचा गया है तथा उसके मरने के बाद उसके पुत्र द्वारा बची हुई भूमि को अवैध प्लास्टिग करके उसे अवैध तरीके से लगानी बताकर गोपनीय तरीके से बेचा जा रहा है इसके द्वारा शासकीय भूमि को बेचे जाने का कुत्य पूणतः संवैधानिक रूप से अपराधिक है और इसकी जांच कराकर दोषीयो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और शासकीय सपत्ति की रक्षा करने को ही
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——






