मोदी सरकार के अमृत महोत्सव बजट में किसानों और मजदूरों के लिये अमृत नहीं बरसा – विष्णु लोधी

बजट किसानों, मजदूरों और आमजनता के लिये निराशा जनक – विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार के अमृत महोत्सव बजट में किसानों और मजदूरों के लिये अमृत का कोई आबंटन नहीं है, 25 साल के विजन वाले बजट में कृषि और किसानों के लिये कुछ भी नहीं है, कृषि उपजों के न्यूनतम गारंटी मूल्य के लिये कोई प्रावधान नहीं है, मोदी सरकार ने 6 साल पहले 2022 में किसानों की आय दो गुना करने का वायदा किया था इसके संबंध में भी बजट में सन्नाटा है, एमएसपी पर उपजों की सरकारी खरीदी के लिये बजटीय आबंटन में 2% की कटौती की गई है,
कोरोना काल में रोजगार देने वाले मनरेगा के बजट आबंटन को 98 हजार करोड़ से कम करके 73 हजार करोड़ कर दिया गया है जिसके कारण ग्रामीण मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन करने के लिये मजबूर हो जायेंगे,
विष्णु लोधी ने कहा मोदी सरकार का अमृत महोत्सव बजट एकांग मार्गी है इसमें जनता से वसूल करने की पूरी व्यवस्था है लेकिन जनता को लौटाने का रास्ता बंद है, कुल मिलाकर बजट किसानों, मजदूरों और आमजनता के लिये निराशा जनक है ।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव