मंदिर ट्रस्ट चुनाव के नतीजे घोषित, मां बम्लेश्वरी सेवा दल ने चखा जीत का स्वाद,क्या भैया जी पैनल हुआ भितरघात का शिकार

राजनांदगांव/डोंगरगढ़
मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव जहा विगत 22जून को संपन्न हुआ तो वही कल 23 जून को मतगणना का कार्य भी संपन्न हुआ…. जहा मां बम्लेश्वरी सेवा दल ने बहुमत के साथ जीत का स्वाद चखा और अब पारी है अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,मंत्री सहित सभी पदाधिकारियों के नाम के घोषणा की…. वही बात की जाए अगर चुनावी नतीजों की तो संरक्षक श्रेणी में जहा सेवा दल के 2 उम्मीदवार जीत कर आए तो वही भैया जी पैनल के 5 उम्मीदवारों ने बाजी मारी ,तो वही दूसरी ओर अजीवन श्रेणी और साधारण श्रेणी में मां बम्लेश्वरी सेवा दल में टीम वर्क देखने को मिला जिसका नतीजा ये हुआ कि जहा अजीवन श्रेणी में मां बम्लेश्वरी सेवा दल के सभी 5 उम्मीदवार जीत कर आए तो वही साधारण श्रेणी में भी 2 प्रत्याशियों ने आराम के साथ जीत हासिल की,वही कड़े मुकाबले के बाद जा कर साधारण श्रेणी में भैया जी पैनल का एक उम्मीदवार जीत दर्ज कर पाया….
चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद अब बात की जाए समीकरणों की तो यह बात साफ होती दिखाई दे रही है की मतदाताओं के मन में आक्रोश के साथ साथ ही भैया जी पैनल के अजीवन श्रेणी में पैनल वर्क /टीम वर्क का आभाव प्रचार के दौरान देखने को मिला जिसका नतीजा है की सेवा दल के पूरे 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की….वही बात की जाए साधारण श्रेणी की तो यहां एक ओर तीन नए प्रत्याशी थे जो भैया जी पैनल की ओर से उतारे गए थे तो वही मां बम्लेश्वरी सेवा दल की ओर से तीनों मंझे हुए पुराने सदस्य और पूर्व ट्रस्टी मैदान में थे,परंतु अगर बात की जाए हार के कारणों की तो भैया जी पैनल के तीनो प्रत्याशियों में खुल कर आपसी मन मुटाव देखने को मिला ,जिसका फायदा बाहरी लोगों ने उठाया और समीकरण बिगाड़ने की खुल कर कोशिश भी की गई परंतु शहरवासियों की भावना अनुरूप मत पड़ने के कारण बहुत ही कम वोट से एक प्रत्याशी ही जीत पाया….
बहर हाल अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब जीत कर आए उम्मीदवारों के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है ऐसे में यह तो आने वाला समय ही तय करेगा की मां बम्लेश्वरी मंदिर के साथ साथ ही शहर का आने का भविष्य क्या होगा?
डोंगरगढ़ और आसपास की खबरो के लिए अलकेश उजवने से संपर्क करे
7000196428..8878785042