ललित मंडावी बने जिला अध्यक्ष कॉग्रेस सेवा दल राजनंदगांव ग्रामीण


अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लाल जी भाई देसाई जी के हस्ताक्षर से जारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष विलियम बंसोडे की अनुशंसा से डोंगरगांव विधानसभा ग्राम चिच्दो निवासी ललित मंडावी को जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड राजनांदगांव ग्रामीण नियुक्त किया गया है
नियुक्त होने पर ललित मंडावी ने अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक-लाल जी भाई देसाई जी,
प्रदेश मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल-अरुण ताम्रकार जी,
प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड-विलियम बनसोडे जी,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष- मोहन मरकाम जी,
राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष-कुलबीर सिंह छबड़ा जी,
राजनांदगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण-पदम कोठरी जी
डोंगरगांव विधायक व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण- दलेश्वर साहू जी,
मोहला-मानपुर विधायक व संसदीय सचिव-इन्द्रशाह मंडावी जी,
डोंगरगढ विधायक व अध्यक्ष अनुसूचितजाति विकास प्राधिकरण-भुनेश्वर बघेल जी,
नगर पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष- हीरा भाई निषाद जी एवं समस्त कांग्रेस पार्टी सदस्य व कार्यकर्ता गण
देवेन्द्र की रिपोर्ट ——




