हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बम्हनी चारभाटा में लगा पिछले डेढ़ साल से ताला

डोंगरगांव ब्लाक मुख्यालय से महज 6किलोमीटर की दूरी पर स्थित बम्हनी चारभाठा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पिछले डेढ़ साल से स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कमी को झेल रही है। इसके पहले यहां श्रीमती घासिन बाई साहू जोकि पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही थी। जिसका करोनाकाल में आकस्मिक निधन हो गया। उसके बाद से आज डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आजतक तक किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य कर्मी की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। ग्रामवासियों एवं सरपंच तथा स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के द्वारा ब्लॉक एवं जिला में बार-बार स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मांग किए जाने के बावजूद आज पर्यंत तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती नही हो पाई है। जिससे आसपास के दर्जन भर गांव के लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य कर्मी की भर्ती करेगा कौन? जनप्रनिधि भी है मौन?
राज्य शासन द्वारा लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखकर बेहतर स्वास्थ्य के लिए तरह तरह की योजनाएं संचालित किया जा रहा है। लेकिन कहीं कहीं स्वास्थ्य की सुविधाएं तो दूर ढंग से स्वास्थ्य जांच करने वाला स्वास्थ्य कर्मी भी नही है जो क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इस समस्या के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू जी को भी इसके संबंध में अवगत किया जा चुका है किंतु उन्होंने भी आजतक आश्वासन के अलावा और कुछ नही कर पाया जो कि क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी बार बार आवेदन प्रस्तुत किया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार से स्वास्थ्य कर्मी की व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है। जल्द मांग पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——




