ग्राम पंचायत तिल्दाडीह में पंचायत बैठक सह विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

खरोरा: :___ आज ग्राम पंचायत तिल्दाडीह में पंचायत बैठक सह विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गयाl जिसमें सर्वप्रथम पंचायत बैठक सपन्न करते हुए ग्राम पंचायत तिल्दाडीह में विगत 7 वर्षों तक सेवा के बाद स्थानांतरण फलस्वरूप ग्राम पंचायत सचिव कोमल प्रसाद साहू का ससम्मान श्रीफल, साल भेंट कर गुलाल लगाकर विदाई दिया गया साथ में ग्राम पंचायत तिल्दाडीह में नव पदस्थ सचिव रमेश गिलहरे का साल श्रीफल और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। मितानिन श्रीमती ललिता बांधे, शुष्मा बांधे का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तिल्दाडीह सरपंच श्रीमती रजन पारधी, सरपंच प्रतिनिधि जीवन पारधी, उपसरपंच हेमलाल यादव, पंचगण बाहरू पारधी, संजू बंजारे, अमरदास, कुसुम टंडन, मीना यादव, पम्पी पारधी, जगतबति साहू, गौठान समिति अध्यक्ष हिराऊ वर्मा, रोजगार सहायक संतोष वर्मा, अमित पाण्डे, जितेंद्र पारधी, सूर्यकांत यादव, कुमार यादव, जगमोहन, शिक्षक नानक चंद वर्मा आदि उपस्थित थे l

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button