*कांग्रेस ही है सच्ची किसान हितैषी : सौरभ मिश्रा*

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ काग्रेसी मंडल दास गिलहरे, धनेश राम वर्मा, शशांक चंद्राकर आदि ने आज धान खरीदी केंद्र कनकी मे धान खरीदी का शुभआरम्भ किया!
ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि धान खरीदी का शुभारम्भ आज हम किसानो के लिए उत्सव दिवस का दिन है क्योंकि मात्र छग के किसानो को पुरे देश मे सबसे ज्यादा मूल्य उनकी उपज का मिल रहा है! इस अवसर पर कनकी सरपंच तोमलाल वर्मा, ग्राम सभा अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति कनकी के अध्यक्ष लोमन क्षत्रिय,समिति संचालक शिव कुमार वर्मा, अर्जुन साहू, केजू वर्मा, संदीप साहू, मिश्रिलाल डहरिया, सुपीट वर्मा दूरश वर्मा, समिति प्रबंधक जनक साहू सहित सैकड़ो किसान उपस्तिथ थे.!