*स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है: डॉ साहू*

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्व. रामप्रसाद देवांगन, शासकीय महाविद्यालय, खरोरा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयं सेवकों ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला केसला की पानी टंकियों और हैंडपंप के आसपास साफ-सफाई की। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने स्वच्छता को अपनी आदत में डालने स्वयं सेवकों से अपील की और कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है। डिगेश्वर, राम, तामेश्वर, रोहित, केतन, दुष्यंत, योगेश, हिना, हेमपुष्पा, त्रिवेणी, देविका आदि अनेक स्वयं सेवकों ने जल स्रोतों की नियमित सफाई का संकल्प लिया।