*खरोरा सहित आसपास सुबह रहा घना कोहरा, शाम को बरसे बदरा*

खरोरा:— मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया । लगातार दो दिनों से सुबह से
ही मौसम करवट बदलता रहा। पूरा क्षेत्र सुबह से घने कोहरे व
धुंध से सरोबर रहता
है। सुबह-सुबह सर्द हवाएं चलने से जहां
लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो
गया है। मौसम के मिजाज के चलते और
कोहरे की लहर से आने जाने वाले वाहन
चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
• घने कोहरे से ट्रैफिक जाम की नौबत आ
जाती है, जिससे वाहनों की कतारें लग
रही है।
• पचरी ,बुडेरा ,मोहरेगा , सिर्री नवागांव, कुम्हारी सहित अन्य गांवों
में भी मंगलवार को सुबह कोहरा छाया
रहा। मौसम भी बदली हुई थी। जिस
कारण मार्गिक वाक पर निकले लोगों को
भी दि- त उठानी पड़ी। कोहरे के चलते
खरोरा क्षेत्र में सड़क पर कुछ भी
दिखाई नहीं दे रहा था। लोगों को पैदल
चलने में भी काफी परेशानी हुई। लोगों को
उम्मीद मौसम खुलने का था, परंतु शाम
को खरोरा सहित कई गांवों में तेज अंघड़
सहित बारिश हुई। कई जगह ओले गिरने
की भी खबर है
●
