*ठाकुर राम वर्मा गाँव-गाँव पहुँच कर कर रहे मतदाताओं का आभार* ************************अभिवादन स्वीकार कर ले रहे आशीर्वाद* ***********************


*खरोरा*—– छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के नवनिर्वाचित राजप्रधान सेक्टरवार रूट निर्धारित कर क्षेत्र के गाँवों में पहुँचकर अपने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं ।राज के 95 ग्रामों को 18 सेक्टरों में विभाजित कर चुनाव संचालक महेश नायक व प्रचार प्रभारी जीवन ज्योति रक्तदान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व युवाध्यक्ष अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में आभार अभिनन्दन कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है ।इसी तारतम्य में
प्रथम दिवस 8 नवम्बर को *खरोरा* सेक्टर के अंतर्गत खरोरा नगर,पाड़ाभाट तथा *मोहरेंगा* सेक्टर में मोहरेंगा, भरुवाडीह कला,खुर्द,9 नवम्बर को *पथरी* सेक्टर में पथरी,तरेसर,कुरूद,ख़ूड़मुड़ी,मँगसा के स्वजातियों से मिलकर आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि तिल्दा राज में कुल 16365 मत पड़े जिनमें से 475 निरस्त को छोड़कर 15890 वैध मतों में से 12352 ठाकुर राम,2041 जितेन्द्र कुमार वर्मा व बृजलाल वर्मा को 1437 मत मिले इस प्रकार ठाकुर राम वर्मा 10,311 मतों के अंतर से विजय हासिल की है ।
***********************
*महिलाएँ आरती उतार कर कर रहीं स्वागत*
***********************
ठाकुर राम वर्मा की जीत से युवा, व बुजुर्ग काफी उत्साहपूर्ण माहौल में उनका जोर शोर से अभिनन्दन कर रहे हैं वहीं महिलाएं घर-घर आरती उतारकर,श्रीफल,शाल व भाल पर तिलक लगाकर स्वागत कर रही हैं ।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button