शिव पार्वती विवाह

खरोरा;–खरोरा नगर में श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने में भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और देवी भागवत कथा श्रवण किया। इस अवसर पर आचार्य चंदन प्रसाद शर्मा ने कहा देवी भागवत कथा सुनने से मनुष्य के विचारों को सकारात्मक दिशा मिलती है। आज संगीत में देवी भागवत कथा के साथ भगवान शिव माता पार्वती का विवाह उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पंडित चंदन प्रसाद शर्मा ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है । श्रद्धालुओं ने नाच गाने के साथ शिवजी की बारात निकाली और बहुत ही उत्साह के साथ विवाह उत्सव मनाया।
यह श्रीमद् देवी भागवत कथा नगर पंचायत खरोरा एवं ग्राम पंचायत केसला वार्ड क्रमांक 14 के समस्त कार्यकर्ता एवं महिला मंडल के द्वारा आयोजित है ।यह श्रीमद् देवी भागवत कथा 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रोज दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। सभी भक्त जनों के लिए प्रतिदिन भोग प्रसाद कभी आयोजन किया जा रहा है