अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल देव शर्मा के निर्देषन में अवैध शराब व नषापत्ती करने वालो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान …

श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल देव शर्मा के निर्देषन में अवैध शराब व नषापत्ती करने वालो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज दिनांक 20.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बाना में पंकज द ढ़ाबा के बाहर अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी रमेष कुमार मरकाम के निर्देषन पर टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी टिकमचंद साहू पिता शत्रुघन लाल साहू उम्र 43 साल साकिन बनरसी थाना आरंग जिला रायपुर को अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पेष करने पर कुल 610 पौवा गोवा व्हीसकी अंग्रेजी शराब जिसमें से 10 पौवा एम.पी. में निर्मित व 32 पौवा देषी मसाला जिसके प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई जुमला मात्रा 115 लीटर 560 मि.ली. जुमला किमती 82820 रूपये एवं एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल को जप्त किया गया। । आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34-दो आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 341/2021 धारा 34-दो आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेष किया गया।

वही खरोरा पुलिस द्वारा दिनांक 19/07/2021 को 73 किलोग्राम गांजा कीमत 438000 एवं TUV 300 वाहन क्रमांक सीजी 04 एल टी 9400 कीमत 9,00,000 रुपये को जब्त किया वही पांच आरोपियों को न्यायलय पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल दाखिल किया गया । जो आज तक कि खरोरा थाना निर्मित होने के बाद से अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही है ।

इसी तरह 06 जुआ आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 1,25,500 रुपये जब्त किया गया ।

वही आबकारी एक्ट के तहत कुल 13 प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें 15 आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया गया व कुल मात्रा में 200 लीटर,200 मिलीलीटर अवैध शराब जिसकी कीमत 128470 रूपये व नगद रकम 2950 रुपये व एक कार व मोटरसाइकिल जब्त किया गया ।

थाना – खरोरा जिला रायपुर दिनांक 20.08.2021
अपराध क्रमांक – 341/2021 धारा – 34-दो आबकारी एक्ट।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button