*तुलसी व टोहड़ा में विधिक जागरूकता अभियान, सौ. कुसुम ताई दाबके लॉ कॉलेज का आयोजन***

खरोरा— पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों से आमजन को जागरूक करने स्थानीय ग्राम तुलसी नेवरा में जागरूकता रैली निकाली गई ।सौ कुसुम ताई दाबके लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रीति सतपथी व छात्रों द्वारा निकाली गई इस रैली में हाथों में पोस्टर व नारों की गूंज के साथ लोगों को पर्यावरण सरंक्षण व इसके बचाव के लिए कानूनी पहलुओं से अवगत कराया गया। रैली के बाद कार्यक्रम की प्रमुख प्रोफेसर डॉ. प्रीति सतपथी ने पंचायत भवन में सरपंच गुलाब सिंह यदु और ग्रामीणों के साथ संवैधानिक विषय पर चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण व सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी)के प्रावधानों पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। डॉ सतपथी के उदबोधन का सरपंच और ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।
ग्राम तुलसी के बाद समीपस्थ ग्राम टोहड़ा में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। टोहड़ा के स्कूल प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम की प्रमुख डॉ. प्रीति सतपथी ने शिक्षकों और सरपंच के बीच पर्यावरण जागरूकता पर लेक्चर दिया।उन्होंने प्रकृति के दोहन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की प्रकृति की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है, प्रकृति है तो हमारा जीवन है ।डॉ सतपथी ने अहम कानूनी मुद्दों व महिला सशक्तिकरण के विषय में भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उद्बोधन के बाद सौ.कुसुम ताई दाबके लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा संवैधनिक पहलुओं , यातायात नियमों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मौलिक अधिकारों, शिक्षा के अधिकार व ग्रामीण क्षेत्रों में फैले कुरीतियों जैसे टोनही प्रताड़ना एक्ट व पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।कार्यक्रम को स्कूली बच्चों ने जिज्ञासा व उत्साहित होकर देखा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रीति सतपथी व विद्यार्थियों द्वारा वृक्ष दान, वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से संदीप वर्मा, खूब दास वैष्णव सरपंच टोहड़ा, सचिव नरसिंग दास, दिनेश आडिल, मनहरण लाल वर्मा प्रधानाध्यापक टोहड़ा व समस्त शिक्षकगण, ग्रामीण उपस्थित थे।
