यशवंत टण्डन का नवोदय विद्यालय रायपुर में चयन।

खरोरा—–शासकीय प़ाथमिक शाला केशला के छात्र यशवंत टण्डन का चयन केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय रायपुर में हुआ है, यशवंत टण्डन कार्तिक राम टण्डन का सुपुत्र है।संस्था प़मुख संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यशवंत का चयन होने से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है,साथ ही संस्था प़मुख ने ये भी कहा कि यशवंत टण्डन के चयन का सम्पूर्ण श्रेय संस्था की शिक्षिका श्रीमती इंदू देवांगन को जाता है जिन्होंने कोरोना काल में कोविड नियमों का पालन करते हुए नियमित रूप से सभी परीक्षार्थियों को अध्ययन कराया।संस्था के शिक्षक श्रीमती किरण वर्मा एवं जयप़काश टण्डन ने भी नियमित कक्षा लगाने के साथ अध्यापन में साथ दिया।यशवंत के चयन होने पर संस्था प़मुख संतोष कुमार वर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।यशवंत टण्डन के चयन पर श्रीविनोद देवांगन सरपंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीनेहरू देवांगन, उपसरपंच श्रीमयाराम वंशे, भरत देवांगन उ.मा.शाला के उपप़ाचर्य श्री हरीश देवांगन,संकुल समन्वयक श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर,शिव कुमार देवांगन, श्रीमती शांति देवांगन, अंजनी गिलहरे, गणेश्वरी नवरंगे, रेखा देवांगन, जयप़काश टण्डन, किरण वर्मा, अरुणा वर्मा, इंदू देवांगन, लक्ष्मी बंजारे, भुखैया निर्मलकर, गायत्री सिन्हा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालकों ने हर्ष प़कट किया
्