कनकनी ने बढ़ाई परेशानी, अलाव बना सहारा

अंचल में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है, इसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में अब ठंड बढ़ने लगी है। विशेषकर यह देखा जा रहा है कि दिन का तापमान सामान्य से नीचे है और कुछ क्षेत्रों में रात का पारा सामान्य से कुछ अधिक है। इसके बावजूद ठंडी हवाओं के चलते ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और इससे गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है।
पिछले दो दिनों से मौसम में ठंड कहर बरपा रही है जिसका असर मजदूरों पर भी पड़ रही है इसी कारण ग्राम पंचायत मुड़पार में मनरेगा के मजदूरों द्वारा गोदी मिट्टी के कार्य पूर्ण होने के बाद हाजिरी भरने के इंतजार में अलाव का सहारा लेते देखे गया, सभी मजदूर गोदी खनन के बाद आसपास के कचरे, लकड़ी व पराली का को जलाकर सर्द हवा से बचने के उपाय करते रहे |
मौसम में आये इस बदलाव के कारण गांवो में शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया और वहीं पारा भी लुढ़कने लगा है |