दीपावली के अवसर पर केशला में प्रगति महालक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा पूजा पाठ कर गौरी गौरा के साथ माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना।

खरोरा -दीपावली के अवसर पर केशला में प्रगति महालक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा को पूजा पाठ कर गौरी गौरा के साथ माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना। धनतेरस के दिन केशला के बरबंधवा तालाब पार में प्रगति महालक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा बड़े ही विधि विधान से पूजा कर गौरी गौरा के साथ माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना किया गया। माता लक्ष्मी की पूजा 4 दिनों तक चलेगा। स्थापना में समिति के यशवंत देवांगन, राजकुमार पाल, विश्वनाथ, आयुष, परमेश्वर, खेलावन,पुष्पा, वर्षा, लक्ष्मी, पंडा बाबा पुनाराम के साथ बड़ी संख्या में बच्चे,युवा उपस्थित थे।