स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगांव के प्राथमिक विभाग के भवन के रिनोवेशन पश्चात आज दिनांक 20/12/2021 को री-ओपनींग किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा निषाद द्वारा सभी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद , एबीईओ रश्मि ठाकुर,अनिल सुर्यवंशी तथा कोठरी सर के द्वारा रिबन काटकर शाला का प्रवेश द्वार खोला गया।एबीईओ रश्मि ठाकुर के द्वारा सभी बच्चों को शाला परिसर की स्वच्छता के लिए बातें बताई गई।मा.शा.प्रधान पाठक रोशनी स्वर्णकार तथा प्रा.विभाग प्रभारी स्वाति गंधर्व के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।तथा चाकलेट का वितरण किया गया।
शाला स्तर री-ओपनींग के मौके पर सोहन यदु,विशाल खत्री के साथ अन्य पालक तथा शिक्षिका अल्का सुर्यवंशी,कोनिका सोनी, कामिनी साहू,अनामिका सिन्हा उपस्थित थे।प्राचार्य डी आर्या के प्रयासों से कार्य संभव हो पाया।



देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——-




