चैन माउंटेन पलटने से हुई मौत पर आदिवासी परिवार को 30 लाख मुवावजा देवें – जनता कांग्रेस

चित्रकोट कंपनी,अवैध क्रेशर व चैन माउंटेन के मालिकों को जेल भेजने की मांग- नवीन अग्रवाल
खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा है ग्राम भुरभुसी में अवैध क्रेशर – नवीन अग्रवाल

गिट्टी खदान अवैध खनिज विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही हो – नवीन अग्रवाल
राजनांदगांव।
विगत दो दिन पहले अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम भुरभुसी में संचालित अवैध क्रेशर में चैन माउंटेन पलटने से 22 वर्षीय आदिवासी युवा लिखराज़ धुर्वे की असमय मौत हो गई।
अवैध क्रशर संचालक , चित्रकोट कंट्रक्शन के मालिक, चैन माउंटेन के मालिक आदिवासी परिवार को 30 लाख मुआवजा देवे और चित्रकोट कंट्रक्शन व चैन माउंटेन के मालिकों
पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग करते हुए जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने कलेक्टर व SP को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्यवाही न होने पर सड़क पर आंदोलन करने की बात कही।

नियमानुसार शाम ढलने के उपरांत किसी भी खदान को संचालन नही किया जा सकता है, तो ग्राम भुरभुसी में ऐसा क्या कार्य रात्रि में क्रेशर जिसकी लीज समाप्त हो गई है उसे अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था, इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
नवीन ने कहा कि आदिवासियों के हित के नाम पर समय समय पर राजनीतिक ढोंग करने वाली कांग्रेस और भाजपा
22 वर्षीय आदिवासी युवा लिखराज़ धुर्वे की मौत के मामले में चुप क्यों है ज्ञापन सौपने में युवा ज़िला शहर अध्यक्ष दीपक सोनी युवा नेता टिंकु देवांगन युवा छात्र संगठन अलकेश उजवाने राहुल देवांगन मनीष चतुर्वेदी सागर बंजारे नित बंधे आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव—–



