*सतनाम संदेश शोभायात्रा में सप्त ध्वजवाहको का प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने किया स्वागत*

संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 265 वी जयंती के पूर्व सतनामी समाज केसला खरोरा के संयुक्त तत्वाधान में सतनाम संदेश शोभा यात्रा ग्राम केसला से प्रारंभ होकर गली मोहल्ला वार्ड नगर भ्रमण करते हुए राजीव नगर सतनाम धाम में समापन हुआ ।इस मौके पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ नगर खरोरा द्वारा संत नवरंगे के नेतृत्व में एवं भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव के मार्गदर्शन में तिगड्डा चौक खरोरा में सप्त ध्वजवाहको का नारियल श्रीफल भेंट कर चरण वंदन कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही तिगड्डा चौक में संत समाज के लिए सन्त नवरंगे टीम द्वारा विशाल भंडारा स्वल्पाहार भी रखा गया तथा शोभा यात्रा प्रमुख गणों,समाजिक कार्यकर्ताओ के अलावा वरिष्ठ नागरिकों का भी स्वागत किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा मंच पर पहुंचकर सराहना करते हुए मानव समाज को संबोधित कर गुरु पर्व की बधाई दी । साथ ही समाजिक कार्यकर्ता वेदराम मनहरे, भोजराम मनहरे ,मुकेश भारद्वाज, जितेंद्र, कोसरिया, रोहित वर्मा , बबलू भाटिया ,सुरेंद्र गिलहरे, खूबी डहरिया ,सुधीर बांधे ,डागेश्वर जोशी एवं वरिष्ठ अन्य वरिष्ठ जनों का पुष्पहार से तिगड्डा चौक में सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे । जिसमें भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव , रूपेश मनहरे,खूबी डहरिया ,सुधीर बाँधे, बी. डी. गौतम, पिंकी कुर्रे,प्रेमलता मनहरे,डागेश्वर जोशी,सुमित मार्कण्डेय,संत नवरंगे नगर अध्यक्ष ,भगदास चतुर्वेदी ,जितेंद्र कोसरिया, रामकुमार कोसरिया, प्रवीणचन्द गिलहरें,सुरेद्र कोसरिया ,हेमलाल ढीढी, पंकज जांगड़े,साखा राम कोशले, गोपी धृतलहरे, सन्तोष बर्मन, शशिभूषण गिलहरे,दीपक गिलहरे,राजकुमार नारंग,प्रेम नारायण बाँधे, कृत कुमार चेल क, सोमनाथ मनहरे, गणेश प्रसाद भारती, शत्रुहन चेलक, तारन दास सोनवानी, शत्रुहन बंजारे ,मुकेश जांगड़े लोमेन्द्र भारती आदि लोग उपस्थित थे।
