छात्र संघ के पदाधिकारियों को संस्था के प्राचार्य सीमा मेश्राम के द्वारा शपथ दिलाया गया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी गई

खरोरा:—, छात्र संघ का गठन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में 2021-22 हेतु अप्रत्यक्ष मतदान प्रणाली द्वारा छात्र संघ का गठन किया गया। सर्वप्रथम कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के समस्त संकायों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने कक्षाओं में कक्षा नायक एवं उपकक्षा नायक का चयन किये । शाला नायक एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन कक्षा नायक एवं उप कक्षा नायक किया गया । निर्वाचन प्रणाली के अनुसार विद्यार्थियों को नामांकन जमा करने ,नाम वापस लेने आदि की प्रक्रिया पूर्ण रूप से करायी गई । अंतिम में उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रतिभागियों को चुनाव प्रचार का मौका दिया गया। सभी ने अपने ढंग से अनुशासन व्यवस्था बनाने , विद्यालय को स्वच्छ बनाने के बारे के वोट मांगे। चुनावी पाठशाला (निर्वाचक साक्षरता क्लब) के सदस्यों के द्वारा निर्वाचन गीत प्रस्तुत कर निष्पक्ष ,मतदान एवं गुप्त मतदान की अपील किये । मतदान उपरांत मतगणना की व्यवस्था की गई जिसमें निम्न उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किये गये । छात्रा संघ मधु डहरिया शालानायक , रुचिका क्षत्रिय उपशाला नायक , संजना डहरिया छात्रा प्रतिनिधि ,नेहा धीवर अनुशासन सचिव ,राजेश साहू क्रीड़ा सचिव ,जीतू डहरिया जल एवं विद्युत संसाधन ,कुंदन वर्मा पर्यावरण सचिव। , पूणेंद्र बंजारे रेडक्रास सचिव , सीमा देवांगन स्काउट गाइड सचिव। , दीपिका साहू सांस्कृतिक सचिव , टाकेश्वरी वैष्णो विज्ञान सचिव ,चन्र्दशी धीवर पुस्तकालय सचिव ।
इस निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने में ए. के. कोसले , एचआर साहू , पी एल वर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
