बंगोली में स्वास्थ्य एवं आयुर्वेदिक शिविर संपन्न

खरोरा:—– ग्राम पंचायत बंगोली मेंआयोजक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रायपुर तथा प्रायोजक संचालनालय आयुष रायपुर एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय खौना ब्लॉक तिल्दा जिला रायपुर के सौजन्य से शिविर आयोजन किया गया।
इस शिविर में निशुल्क पंजीयन काढा, व औषधि वितरण एवं चिकित्सा परामर्श की सुविधा के साथ संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे। नि:शुल्क शिविर में ग्राम बंगोली के अलावा कुर्रा , धनसूली ,मुरा सहित अन्य ग्रामों की महिलाओ व पुरुषों ने उपचार , औषधि चिकित्सा सलाह प्राप्त किया । शिविर प्रारंभ मां वीणा पाणि के तले चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बंगोली के सरपंच झुमुक राम बांधे ,वरिष्ठ नागरिक नरोत्तम शर्मा ,डॉ गणेश दास मानिकपुरी , कोटवार , जनक राम साहू ,किरण वर्मा ,वंदना बैरागी व पूर्व सरपंच ,दुर्गा वर्मा स्वास्थ्य विभाग से डॉ निर्मला कोडाप शिविर प्रभारी डॉ सालिक वर्मा ,डॉ सागर , दया शरण ठाकुर ,रामाधार वर्मा एवं विष्णु प्रसाद यादव फार्मसिस्ट तथा वरिष्ठ धनेश्वर यादव पीटीइस खौना का प्रमुख योगदान रहा