जिला पंचायत के चार समितियों के सदस्यों और सभापति का निवार्चन सम्पन्न हुआ

खरोरा:—– जिला पंचायत रायपुर के सभाकक्ष में जिला पंचायत के चार समितियों के सदस्यों और सभापति का निवार्चन हुआ जिसमें सभी सदस्यों द्वारा एक परिवार की भांति सभी के सामंजस्य और सहमति से सभी को उचित सहभागी बनाते हुए बिना कोई वोटिंग के निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों को किसी ना किसी समिति के सदस्य के रूप में स्थान दिया गया इस चुनाव प्रक्रिया का पीठासीन अधिकारी अडिशनल कलेक्टर श्री यूएस अग्रवाल ने तारीफ किया एवं सभी सदस्यों को बधाई दिया,
*महिला एवं बाल विकास समिति*
सभापति श्रीमती केशरी मोहन साहू
एवं जिला पं रायपुर, सदस्य अनिता थानसिंग साहू, और खेमराज कोशले,
*स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति*
सभापति दुर्गा राय
सदस्य रानी पटेल, और सोना वर्मा
*वन एवं पर्यावरण समिति*
सभापति श्रीमान हरि शंकर निषाद
सदस्य राकेश यादव, और ललिता कृष्ण वर्मा
*समाज कल्याण एवं विपणन समिति*
सभापति श्रीमान सौदागर सुनकर
सदस्य राकेश यादव, और रानी पटेल,
सर्व समिति से निर्वाचित हुए।
सफलतापूर्वक निवार्चन के लिए मुख्य श्रेय हमारे जिला पंचायत के अध्यक्ष महोदय को जाता है जिनके कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत रायपुर एक आदर्श जिला पंचायत बनने को अग्रसर है