भरत देवांगन शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खरोरा में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया

खरोरा:—–भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में 16 सितम्बर को विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया।जिसके तहत विविध प्रतियोगिता रखी गई।पोस्टर प्रतियोगिता में डगेश्वरी वर्मा ने नारा लेखन कर ओज़ोन परत संरक्षण के विभिन्न घटकों पर नारा लेखन किया।रेणुका साहू12 अ ने पोस्टर बनाकर ओज़ोन परत के छिद्र होने के कारण को गंभीरता से चित्रित किया।।ममता देवांगन ने ओज़ोन के संबंध में अपने विचारों को प्रकट किया।मीनाक्षी निषाद,भगवती धीवर ने भी पोस्टर की सहायता से ओज़ोन परत पर चिंता को दर्शाया।विषय परिचर्चा के अंतर्गत तृप्ति साहू रेणुका साहू टिकेश्वर वैष्णव,आकाश वर्मा,रेणुका साहू ने खूबसूरत तरीके से अपनी बात रखी,जीत सक्सेना 11अ तथा अनीश सेन9वी द ने बहुत ही कुशलता के साथ अपनी बात रखने में क़ामयाब हुए।भोजराम वर्मा 10वी अ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरोकार्बन ओजोन परत में छिद्र पैदा करते हैं।दिशा देवांगन अंशु देवांगन खुशबू यादव ने त्वचा कैंसर के लिये पराबैगनी किरणों को जवाबदेह बताया।सुमित साहू राज लष्मी देवांगनलष्मी वर्मा,अंजलि धृतलहरे, रेणुका देवांगन,पूर्वा वर्मा के विचार सराहे गए।डगेश्वरी वर्मा ग्रुप ने जागरूकता अभियान हेतु शिक्षा प्रद नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी।प्राचार्य रजनी मिंज ने पर्यावरण प्रदूषण अपनी बात कही।उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने कहा कि हमारे वायुमंडल के चारों तरफ ओज़ोन की एक सुरक्षा परत होती है।सूरज की किरणें इस परत के छनने के बाद ही हम तक पहुंचती हैं।इससे एक तो इसकी तीव्रता कम हो जाती है दूसरे कुछ घातक किरणों कोयह परत अपने में ही सोख लेती है।ये किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं।ओज़ोन की परत जा एक महत्वपूर्ण कार्य यह है कि यह रात के समय पृथ्वी की गर्मी को वायुमण्डल के बाहर जाने से रोकती है।इससे है।अरि पृथ्वी का तापमान एकाएक नहीं गिरता।महेंद्र साहू,डोमार यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संयोजन श्वेता शर्मा, रीता रानी वर्मा, शाहिना परवीन ने किया।इस बौद्धिक कार्यक्रम में रजनी मिंज,हरीश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, र्श्वेता शर्मा,रीता रानी वर्मा,शाहिना परवीन, डोमार यादव, महेन्द्र साहू, जगदेव बंजारे गीतांजलि पान,सुनीता सिंह,रजनी त्रिपाठी ,निरूपा साहू,जयंती साहू,चमेली खरे, बृजेश्वरी महिलांगे, प्रवीण पाटिल,अमर बर्मन, उमाकांत पाध्यय सहित विद्यालय परिवार और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। भरत देवांगन शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खरोरा में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया
