*टिकरिहा जी ने स्टाफ नर्स व मितानिनों का किया सम्मान*

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व केंद्रीय रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ. गुलाब सिंह टिकरिहा जी ने टीकाकरण के महाअभियान दिवस पर ग्राम रायखेड़ा व मुरा के स्वाथ्य कर्मी और मितानिनों का साल व श्रीफल से किये संम्मान
जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम रायखेड़ा से दोगेन्द्र नायक पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तिल्दा, देवव्रत चंद्रवंसी भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व सरपंच ठाकुर राम वर्मा ,बुद्धेश्वर वर्मा जिला कार्यालय प्रभारी, सरपंच संतोष कुर्रे, पांच मारुतिनंदन वर्मा, कुसल दास उपस्थित थे ।
सम्मान हुए पी.डी. कुर्रे, चांदनी पटेल, उर्मिला बंजारे, संबति वर्मा, सरोज वर्मा, दुकाला धीवर, प्रेमिन वर्मा, देवकी वर्मा, दुकालहिं वर्मा, उत्तम वर्मा, रानी वर्मा ।
ग्राम मुरा से जगदीश वर्मा, केंवरा वर्मा, भीखू राम साहू, परदेशी राम साहू उपस्थित हुए ।
सम्मान हुए ज्योति वर्मा, संध्या दुबे, हेमंत वर्मा, कुमारी रात्रे, रामेश्वरी वर्मा ।