सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि



* खरोरा – चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य सैनिकों की तमिलनाडु के कुन्नूर इलाक़े में हुवे हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। वही उक्त घटना से आहत खरोरा वासियो व्दारा कल देर शाम खरोरा के पंडित दिनदयाल तिगड्डा चौक में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे खरोरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो उपस्थित थे जिनके व्दारा हैलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
* इस मौक़े पर नपं अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की बुधवार सुबह पत्नी मधुलिका समेत एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। देश के लिए उनकी कार्य सदा याद रहेगा हमारे देश की युवाओ को सदैव विपिन रावत से प्रेरणा मिलेगी। इस मौक़े पर राजीव अग्रवाल ने कहॉ की देश के पहले सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत का एैसे आकस्मिक चले जाना पुरे देश के अपूरणीय क्षति है। इस दुर्घटना से देश ने एक कुशल यौद्धा, एक अदभुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया है। उनकी स्मृतियां हम सभी को हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी। इस दौरान प्रमुखरूप वरिष्ट समाजसेवी ईश्वरी प्रसाद देवांगन, नरेन्द्र अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, राजीव अग्रवाल, सिताराम यादव, सुरज सोनी, चंद्रकुमार डडसेना, भरत पंसारी, तोरण ठाकुर, रवीन्द्र शर्मा, विकास ठाकुर, राजेश चौहान, एकनाथ पाटिल, आयुष वर्मा, सुमीत सेन, देवव्रत चन्द्रवंशी, पुर्णेन्द्र पाध्याय, कपिल नशीने, अभिषेक वर्मा, सुबोध सेन, उमेश वर्मा, भूपिन्दर छाबड़ा, मिथलेश साहू, विजय शर्मा, छगन यादव, पुर्णेन्द्र नायक, शंकर कमल, सताया माण्डले, गजेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र सेन, लोमश देवांगन, भूवनेश्वर सारथी, जय प्रकाश वर्मा, खिलेश्वर देवांगन, दिलराज छाबड़ा, अभिषेक वर्मा, पंचराम यादव, अश्वनी देवांगन, राज सेन, हुसेन विश्वकर्मा, लोकेश पाध्याय, संजय देवांगन, हनी नशीने, त्रिदेव नशीने आदी लोगों सहित बड़ी संख्या में खरोरा एवं आसपास ग्रमीणजन उपस्थित थे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button