शनि देव प्राण प्रतिष्ठा खरोरा मे–

खरोरा;—- शनि देव प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व आज 10 दिसंबर को प्रातः कालीन मां शीतला मंदिर प्रांगण में आचार्य शशांक शुक्ला जी आचार्य हिमांशु दीक्षित जी आचार्य के द्वारा भगवान शनि देव प्रतिष्ठा के पूर्व सभी आवाहित वेदी मंडल देवता का पूजन और शनि देव भगवान का अन्नाधिवास, पुष्पा धिवास। फला धिवास ,शयना
धिवास। और सायं कालीन दिव्य आरती और जसगीत।। यह आयोजन माँ शीतला सेवा समिति खरोरा के द्वारा किया गया ।
