संकुल केंद्र असौंदा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौंदा वि. ख. तिल्दा में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

खरोरा—- – संकुल केंद्र असौंदा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौंदा वि. ख. तिल्दा में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । अध्यक्षता राजेश साहू सरपंच असौंदा ने की, विशिष्ट अतिथि आलोक पांडे जनपद सदस्य ,सौरभ मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा, बबलू भाटिया प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ,मुकेश कोठारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी तिल्दा, बी .एल. देवांगन विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा ,जितेंद्र चंद्राकर अध्यक्ष शाला प्रबंध एवं विकास समिति हायर सेकेंडरी, पोषण लाल वर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंध एवं विकास समिति पूर्व माध्यमिक शाला, रविंद्र तुरकाने अध्यक्ष प्राथमिक शाला के विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम मां सरस्वती के छाया चित्र पर श्रीफल तोड़कर पूजा अर्चना किया गया बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के उद्बोधन में अनिता शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 16 महीने बाद में बदलाव के साथ आज स्कूल खुल गया आज पहला दिन है स्कूल का और इतने दिनों बाद बच्चे शिक्षकों से मिल नहीं पा रहा था आज उनमें खुशी उमंग दिख रहा है अपने शिक्षकों को नजदीक देखकर खुशी झलक रहा है क्योंकि अभी कोरोना के समय में पढ़ाई का स्तर में बदलाव आया अभी बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे लेकिन जो पढ़ाई कक्षा में हो सकता है वहां ऑनलाइन में बच्चे नहीं समझते बच्चों का सर्वांगीण विकास विद्यालय में ही हो सकता है अभी तीसरा लहर आने की संभावना है आप सभी बच्चों को अपना ध्यान रखना है दूरी बना कर बैठना है ,किसी दूसरे के सामान को हाथ नहीं लगाना, पानी बोतल स्वयं पकड़ कर आना है, खाना खाने के पहले भी हाथों को साबुन या हैंडवास से अच्छी तरीके से धोना है ,और हमेशा मास्क अच्छे तरीके से लगाना है किसी भी बच्चे को सर्दी खांसी बुखार रहे तो स्कूल नहीं आना है साथ ही पढ़ाई में विशेष ध्यान देना है साथ ही विद्यालय की मांग पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के लिए मंच निर्माण हेतु 3 लाख की स्वीकृति प्रदान करती हूं। इसी प्रकार से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए भी साइकिल स्टैंड दो अतिरिक्त कमरे वह संकुल केंद्र के लिए भवन की आवश्यकता मांग की गई है जो उसे भी प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा साथ ही प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला हायर सेकेंडरी के बच्चों के द्वारा जो ग्रीष्मकालीन प्रोजेक्ट दिया गया था जो बच्चों ने मेहनत करके मॉडल हस्तकला अनेक प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया जो सराहनीय है इसके लिए सभी शिक्षक जिसने मार्गदर्शन किया वह धन्यवाद के पात्र हैं साथ ही विद्यालयों के परिसर की सफाई बहुत अच्छे से हुआ है बच्चों को पौष्टिक मध्यान भोजन दिया जाना चाहिए ।
उद्बोधन की कड़ी में बी. एल. देवांगन विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार 2 अगस्त 21 से ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है संस्था में उपलब्ध स्थान एवं कोविड सुरक्षा को ध्यान में रखकर समाजिक दूरी के आधार पर विद्यार्थियों को आवश्यकता अनुसार 50% विद्यार्थियों को शाला अध्यापन हेतु बुलाया जा रहा है जिसमें सर्दी खांसी बुखार जुकाम आदि की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी और जिन छात्रों और शिक्षकों को बुखार खांसी जुकाम आदि नहीं है उन्हें ही स्कूलों में अनुमति दिया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए उचित कतार और मार्किंग सुनिश्चित की जायेगी साथ ही साथ हाथ धोने और हाथों को सैनिटाइजर करने के उपयोग आदि की व्यवस्था की गई है आज हम लोग शाला प्रवेश उत्सव मनाते हुए अत्यंत हर्ष हो रहे हैं जिसमें बच्चों का तिलक अभिनंदन स्वागत कर रहे हैं बच्चों को पुस्तक प्राप्त हो रहा है साथ ही मैं बता दू कि ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी यथावत संचालित जारी रहेगा स्वसहायता समूहों के सदस्यों एवं रसोइयों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की बात कही मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों की साबुन से हाथ धोने के लिए उचित व्यवस्था बच्चों को खाना खिलाने के दौरान आपस में दूरी बनाना व बिठाया जाना है बात कही।
तत्पश्चात हायर सेकेंडरी की छात्राओं के द्वारा कोरोना कोविड 19 के बारे में बहुत ही सुंदर से कम समय में नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि हमें किस तरह कैसे सुरक्षित रह सकते हैं इस पर बहुत ही सुंदर ढंग से फोकस किया गया कार्यक्रम का संचालन दौलतराम धुरंधर व आभार व्यक्त मुकेश कोठारी जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला के द्वारा आभार व्यक्त किया गया जिसमें कैरियर गाइड लाइन के बारे में भी सर के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से फोकस किया गया कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र गिलहरे , संत नवरंगे , लक्ष्मी साहू, अंबिका बंछोर ,रामअवतार वर्मा लुनीता चंद्राकर, सोनू साहू, डागेश्वर प्रसाद वर्मा संकुल समन्वयक , भोला प्रसाद वर्मा संकुल समन्वयक सहित व संकुल के शिक्षक छात्र छात्राएं व ग्रामवासी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष रूप से उपस्थित थे। संकुल केंद्र असौदामें शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….