सड़क दुर्घटना में लोग कई लोग घायल

खरोरा;—शादी-ब्याह के संबंध में ग्राम पंथी आरंग से बलौदाबाजार जा रही बोलेरो गाड़ी ग्राम घिवरा-खरोरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर के पलट गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह 2-3 गुलाटी मारते हुए नीचे खेत में जा गिरी मौके पर पहुंची। आज दोपहर की घटना है संजीवनी 108 के ईएमटी संतोष कुमार वर्मा एवं पायलट खेमसिंह वर्मा ने ऑक्सीजन और घाव को मरहम पट्टी करते हुए , साथ ही खरोरा पुलिस से 112 एवं पेट्रोलिंग की गाड़ी से सरकारी अस्पताल खरोरा सभी मरीजों को सकुशल पहुंचाया गया घायलों में नीमा मानिकपुरी 62 वर्ष सुशीला मानिकपुरी 45 वर्ष किरण ,निलेश, उषा ,कौशल, कौशिल्या ,पवन मानिकपुरी चार-पांच छोटे बच्चों सहित सभी 10-12 लोग एक ही परिवार के है जिनमें से अधिकांश लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिनको आगे उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया। एक बार फिर संजीवनी 108, डायल 112 व पुलिस पेट्रोलिंग की त्वरित उपचार सुविधाजनक सेवा क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुई।
