भरत देवांगन स्कूल से कुल 10 खिलाड़ीयो राज्य स्तरीय खेलो में चयन हुआ

भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य रजनी मिंज उपप्राचार्य हरीश देवांगन व पी टी आई योगेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता में संभाग व राज्यस्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।संभाग स्तर पर पावर लिफ्टिंग खेल -में लिशु वर्मा
वेट लिफ्टिंग खेल -में अलीन मसीह,पलक चंद्राकर, आस्था शर्मा ,
लगौरी-खेल
में स्टेट स्तर पर प्रिया निर्मलकर, नीरज तिवारी का चयन हुआ , संभाग स्तर पर हेमराज सेन ,यामिनी देवांगन, ग्रसिका नवरंगे पहुँच पाये,
साइकिलिंग खेल में -3 बालक स्टेट स्तर चयनित हुऐ ,01 देव देवांगन,02 जॉनी डहरिया, 03 ठाकुर राम,अनीश सभांग तक ही रहे आर्म रेसलिंग -खेल में
में 04 स्टेट स्तर पर चयन हुआ 01धनंजय गेंडेरे, 02गायत्री यादव,03दामिनी धीवर, 04खुश्बू धीवर का राज्य स्तर पर ,तथा रुचि साहू,भूमिका साहू,इंद्रजीत ,डिगेश संभाग स्तर पर ही रुक गये ।
रस्साकसी खेल में 01 बालक स्टेट चेतन देवांगन का हुआ और कबड्डी में सभांग तक ही पहुंच पाया ,
तैराकी –
में गणेश देवांगन ,हरीश ध्रुव सभांग तक ही पहुँच पाये,
क्रिकेट -में
प्रवीण वर्मा का संभाग स्तर तक ही चयन हुआ ।
इस प्रकार कुल 10 विद्यार्थी राज्य स्तर तक चयन हुआ है
विद्यालय परिवार द्वारा इस उपलब्धि पर सभी सफल छात्र छात्राओं के राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने की कामना करते हुए।बधाई दी गई है।