बड़े ही हर्षोल्लास से शनि देव की मूर्ति स्थापित की गई

खरोरा:—ग्राम में बड़े ही हर्षोल्लास से शनि देव की मूर्ति स्थापित की गई। आज ग्राम केसदा में शनिवार के पावन अवसर में शनि देव की प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमें कलश यात्रा शोभा यात्रा निकालकर ग्राम भ्रमण कर बड़े भक्ति भाव से यह मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजक समिति और समस्त ग्राम वासियों द्वारा बड़े ही विनम्र भाव से भगवान शनि देव “”जो सत्य और असत्य में भेद कर ,सत्य के मान बनाए रखने वाले”” न्याय पीठ के देवता शनिदेव की मूर्ति स्थापना से ग्राम वासियों में बड़ी आस्था और उमंग देखा गया ।जिसे विधि-विधान पूर्वक पंडित महेंद्र पुरोहित जी के द्वारा पूजा पाठ कर शनि देव की मूर्ति स्थापित किया गया । प्रसाद के रूप में खीर पुडी खा गया था।जिसमें फूलूक राम साहू, भूपेंद्र साहू ,शिव चरण वर्मा दुर्गेश निषाद, केसरी कश्यप, प्रेम देवांगन, चंदू ध्रुव ,गजानंद साहू राजेंद्र वर्मा, जामुन लाल साहू ,विवेक कश्यप, पिंटू सगरवंशी आदि और ग्राम वासि भी भारी संख्या में उपस्थित थे।