मंगल कामना कर गणपति बप्पा को भक्तों ने दी विदाई

खरोरा;—-आलेसुर आसपास अंचल में धूमधाम से गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पिछले दस दिनों से नगर सहीत क्षेत्र व घरों घर विराजे बप्पा गणपति उत्सव को लेकर कोरोना के बाद भी धूम मची रही । घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि -विधान से पूजा अर्चना की गई और क्षेत्र में सुख ,शांति ,समृद्धि की कामना की गई । जिससे पूरा क्षेत्र का माहौल धार्मिक मय रहा । तालाब में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। कोरोनावायरस वो महामारी के कारण शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार गणपति उत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थानों में विराजित न कर के घरों में छोटी मूर्ति स्थापित कर पूरे 10 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना मंगल आरती की गई । गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ,……. के जयकारों के साथ गणेश अनंत चतुर्थी पर सोमवार को सुख समृद्धि की मंगल कामना कर हवन पूजन के बाद गाव के तालाब में विसर्जन गणपति की विदाई देने का सिलसिला चलता रहा।