वनांचल क्षेत्रों में डॉ खूबचंद बघेल जयंती मनाने पहुंचे केंद्रीय अध्यक्ष

डॉ खूबचन्द बघेल जी के 121वी जयंती के अवसर पर कुर्मी भवन धमतरी में केन्द्रीय अध्यक्ष सम्माननीय डा.रामकुमार सिरमौर के मुख्य आतिथ्य एवं नगर इकाई धमतरी के संरक्षक द्वय डा. टी.आर.वर्मा एवं शिवचन्द की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से डॉ.खूबचंद बघेल जी का जयंती मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में धमतरी इकाई के ओ.पी.वर्मा सचिव, धनेश वर्मा कोषाध्यक्ष, संतराम वर्मा एवं अ॑गद वर्मा उपाध्यक्ष,टीकाराम वर्मा सहसचिव,संतोष वर्मा,प्रेमलाल वर्मा,सोनी वर्मा,गिरीश वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य,सदस्यगण लक्ष्मण सिंह वर्मा ,चोवा राम वर्मा , युवा अध्यक्ष मुकेश वर्मा जी , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती राधा वर्मा , सुरेखा वर्मा, सुभद्रा वर्मा,संगीता वर्मा, अहिल्या वर्मा, नंदनी वर्मा,भगवंतीन वर्मा ,साक्षी वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष मुकेश वर्मा द्वारा किया गया।
वहीं केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राम कुमार सिरमौर के साथ समस्त अतिथिगण को धमतरी इकाई के साथ ही चारामा, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल में प्रथम आगमन पर सम्मान चिन्ह व साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ सिरमौर के कर कमलों से डाॅ टी आर वर्मा को धमतरी इकाई भवन हेतु सात लाख एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना महामारी के सहायतार्थ राशि एक लाख रुपये देने पर सम्मान चिन्ह से सम्मानित किए।
इसी तरह छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कांकेर द्वारा डॉ. खूबचन्द बघेल की जयंती विश्रामगृह कांकेर में मनाई गई, जिसमें समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राम कुमार सिरमौर तथा बलौदा बाजार राज प्रधान नरेंद्र कश्यप एवं अनिल नायक केंद्रीय चुनाव प्रभारी तथा केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन कुमार बंछोर, गिरवर वर्मा राज मंत्री चंदखुरी राजअतिथि के रूप में वहां सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के संचालन में सर्वप्रथम डॉ. खूबचन्द बघेल जी की छायाचित्र पर समाजजनों द्वारा पुष्पमाला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।
डॉ. राम कुमार सिरमौर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. खूबचन्द बघेल वास्तव में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं मान्यताओं को जीवंत रखने के लिए प्रयास किया था। उन्होंने अपने समस्त सामाजिक बन्धुओं को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया तथा जात – पात आधारित भेदभाव के विरोधी तथा सबको साथ लेकर चलने वाले विराट व्यक्तित्व थे।
कांकेर में मनवा कुर्मी समाज कांकेर इकाई के अध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा ने सभा का गरिमामयी संचालन करते हुए बताया कि डॉ. खूबचन्द बघेल का जन्म 19 जुलाई सन 1900 को ग्राम – पथरी (रायपुर) में हुआ था। उनके नाम पर कृषि के क्षेत्र में सम्मान भी दिया जाता है। वे रायपुर के विधायक एवं सांसद भी रहे। इस अवसर पर महादेव बंछोर, सुरेश वर्मा, प्रभात वर्मा, प्रेमनाथ नायक, कन्हैया लाल परगनिहा, रुप नारायण बंछोर, श्रीमती शशि वर्मा तथा श्रीमती गायत्री परगनिहा आदि उपस्थित रहे।
वही चारामा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल में डॉ खूबचन्द बघेल जी के जयंती के उपलक्ष्य में पारिवारिक सम्मेलन कर उत्सव की तरह मनाया गया।
बता दे कि यह अब तक समाज के किसी भी केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रथम बार वनांचल के क्षेत्र में जाकर डॉ खूबचन्द बघेल की जयंती पर सम्मिलित होकर स्वजतियो को न केवल उत्साहवर्धन किया वरन भविष्य में भी डॉ बघेल की जयंती को जोर शोर से मनाने के लिए प्रेरित किए।
साथ ही साथ मनवा कुर्मी समाज का पारिवारिक मिलन समारोह होते रहने से स्वजातियो में आपसी तालमेल एवं समाज के प्रति समर्पण व जारूकता, एकता बनाये रखने के लिए आग्रह किए
खरोरा से लालजी वर्मा की खास रिपोर्ट…