मातृगोष्टी कार्यक्रम का आयोजन

खरोरा;–सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में कक्षा अरुण, उदय कक्षा में अध्यनरत भैया, बहनों के माताओं का मातृ गोष्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती ,भारत माता ओम के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती ईश्वरी भारद्वाज अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रहे । अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर स्वागत अभिभावक माताओं के द्वारा किया गया। तत्पश्चात शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए माताओं को विद्यालय में आमंत्रित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया श्रीमती ईश्वरी भारद्वाज ने शिशुओं के माताओं के समक्ष चर्चा के रूप में संस्कार संस्कार पक्ष में प्रतिदिन प्रणाम , पूजा-पाठ , स्वच्छ वेश बनाकर तथा बच्चों के अध्ययन अध्यापन का प्रतिदिन अवलोकल करने को कहा तथा बच्चों को संस्कारवान बनाने में माताओं की भूमिका अहम होती है तथा बच्चों का विकास के लिए परिवार व विद्यालय का सामंजस्य आवश्यक है। प्राचार्य ने विद्यालय में भौतिक सामग्रियों के साथ-साथ यहां के शिक्षण विषयों से माताओं को अवगत कराया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनका भी सहयोग मिलता रहे ,यह आशा जताई तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में लगभग 45 माताएं उपस्थित रही। शिशु वाटिका प्रमुख कुमारी डिंपल मानिकपुरी ,श्रीमती दमयंती डड़सेना दीदियों ने बच्चों की गतिविधियों की जानकारी माताओं के समक्ष प्रस्तुत की तथा माताओं के अपनी समस्या व सुझाव भी विद्यालय हित में दिए। शिशु कक्षा अरुण ,उदय के दीदीयो ने शिशु वाटिका प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिसे जिसे मातृ शक्तियों द्वारा विशेष तौर पे सराहा गया । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
