शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

खरोरा:—-शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया शासन के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवी तक की तथा पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ रोटेशन में बुलाया गया था
छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क, सेनेटाइजर, स्क्रीनर, हेंडवाश की व्यवस्था की गई थी!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे ही भविष्य की नींव है उनके समग्र विकास से ही एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है
पार्षद जुबेर अली ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित किया उन्होंने शाला विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया
एस. एम. सी अध्यक्ष धनेश वर्मा ने बच्चों को स्कूल की बधाई दिया पार्षद पंचराम यादव ने बच्चों को आशीर्वचन दिया!
कार्य क्रम का संचालन शिक्षक मोहित साहू ने किया आभार प्रर्दशन प्रधान पाठक सुशीला वर्मा ने किया इस मौके पर पार्षद रश्मि वर्मा, कान्ति भूपेंद्र सेन, पूर्व एल्डरमैन यशवंत वर्मा, चंपा वर्मा, विजय शर्मा, रमेश शर्मा समन्वयक देवेंद्र सिंह ठाकुर सुरेखा शर्मा, चंद्र शेखर साहू, जीरा पाध्याय, गिरीश यादव, रमेश वर्मा, मंदाकिनी चंद्राकर, डोमन साहू, बल्लव बेहरा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..