छत्तीसगढ़ी टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत उपाध्यक्ष सुधीर प्रधान का आगमन

खरोरा:—–छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत उपाध्यक्ष श्री सुधीर प्रधान जी एवं शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विरेंद्र दुबे जी का आज तिल्दा आगमन हुआ था जिसकी जानकारी तिल्दा विकास खंड के संरक्षक दिनेश आडिल ने दिया! जानकारी मिलते ही ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा द्वारा अपने कार्यकारणी के सदस्यों को लेकर मुलाकात करने पहुंचे!दोनों पदाधिकारियों का ब्लॉक की ओर से पुष्पाहार से स्वागत किया गया!तत्पश्चात संघ के दोनों पदाधिकारियों के साथ संघीय गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया! विगत दिवस मंत्री मंडल के बैठक में लिए गए पदोन्नती संबंधि निर्णय पर भी विस्तृत चर्चा किया गया!मंत्री मंडल के निर्णय पर सभी के तरफ से निराशा व्यक्त किया !पुरानी पेंशन बहाली,क्रमोन्नती,महंगाई भत्ता आदि विषयों पर भी सारगर्भित चर्चा किया गया!उक्त समस्याओं को लेकर विकास खंड तिल्दा की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने का सुझाव दिया गया!आज के इस मुलाकात में संरक्षक दिनेश आडिल ब्लॉक
अध्यक्ष गोपाल वर्मा के साथ श्रीमती कल्याणी वर्मा, जानकी दुलारी वर्मा, आशा लता तुरकाने, सीमा वर्मा, भुनेश्वरी साहू, नरोत्तम ध्रुव, मदनलाल वर्मा, राजेश ठाकुर, चित्रसेन एवं भागवत प्रसाद सोनी शामिल रहे!