खरोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस मनाया गया।

स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय,खरोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘हमारी सभी समस्याओं का एक ही समाधान, भारतीय संविधान, भारतीय संविधान’, ‘जनता की भलाई है मूलमंत्र, संविधान ने दिया ऐसा प्रजातंत्र’, आदि विभिन्न नारों का वाचन करते हुए महाविद्यालय परिसर से तिगड्डा चौक तक रैली निकाली। नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर केसला सरपंच श्री विनोद देवांगन, पत्रकार रोहित वर्मा, प्रोफेसर डॉ वाल्मीकि साहू और आम नागरिकों की उपस्थिति में भूगोल के प्राध्यापक जे पी खटकर ने संविधान दिवस पर प्रकाश डाला। ततपश्चात संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने और नागरिकों में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना को साकार करने हेतु संविधान को अंगीकार करने का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आयोजित रंगोली और प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर संविधान दिवस को हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर आकांक्षा कोसरिया, नेहा बंजारे, खुशबू कोसरिया, कल्याणी देवांगन, मुस्कान देवांगन, त्रिवेणी देवांगन, हिना बघेल, पूजा चेलक, पूजा भारती, विद्या वर्मा, नोमीका गायकवाड, योगिता, लक्ष्मी, ललिता, ज्योति, निशा, मोना, डाली, चेतन, कुलदीप, कौशल, देवेंद्र, डिगेश्वर, विक्रम, केतन, प्रकाश, खिलेंद्र, तामेश्वर, हर्ष, आकांक्षा त्रिपाठी, मेघा, दामेश्वरी, अनिशा, पूजा बंजारे इत्यादि विद्यार्थी उपस्थित थे।